शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर कलश

7कोडपी7शंखनाद करते पंडित वीरेंद्र पांडेय.जयनगर. ग्राम चमगुदो खुर्द परसा टोला में गुरुवार को शिव मंदिर स्थापना दिवस के पहले दिन कई कार्यक्रम हुए. इस मौके पर पांच कुंवारी कन्या मधु, उषा, रिंकी, पूजा व ममता ने कलश उठा कर हरहा नदी उत्तरवाहिनी से जल भरा ओर उसे शिव मंदिर में स्थापित किया. शुक्रवार को 24 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 8:00 PM

7कोडपी7शंखनाद करते पंडित वीरेंद्र पांडेय.जयनगर. ग्राम चमगुदो खुर्द परसा टोला में गुरुवार को शिव मंदिर स्थापना दिवस के पहले दिन कई कार्यक्रम हुए. इस मौके पर पांच कुंवारी कन्या मधु, उषा, रिंकी, पूजा व ममता ने कलश उठा कर हरहा नदी उत्तरवाहिनी से जल भरा ओर उसे शिव मंदिर में स्थापित किया. शुक्रवार को 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन व पाठ का आयोजन किया गया है. मौके पर मंदिर निर्माण कर्ता राम सहाय यादव, महेंद्र यादव, सुरेश यादव, रघु यादव, अरुण यादव, बासुदेव यादव, चंदवा देवी, वार्ड सदस्य ललिया देवी, सुनील यादव, हेमराज यादव, राजकुमार, संतोष, तुलसी, प्रकाश, राजेश आदि मौजूद थे. पूजा अर्चना पंडित वीरेंद्र करा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version