फोन करने पर भी नहीं पहुंचा ममता वाहन, महिला ने मृत बच्ची को दिया जन्म
सतगावां. अंबाबाद निवासी विमला देवी (पति पिंटू प्रसाद यादव) को बुधवार की रात लगभग 2.30 बजे प्रसव पीड़ा हुई. ऐसे में परिजनों ने ममता वाहन के लिए फोन किया, पर रात का बहाना बनाते हुए वाहन भेजने से इनकार कर दिया गया. बाद में परिजन किराये की गाड़ी लेकर पीडि़ता को प्रसव के लिए स्वास्थ्य […]
सतगावां. अंबाबाद निवासी विमला देवी (पति पिंटू प्रसाद यादव) को बुधवार की रात लगभग 2.30 बजे प्रसव पीड़ा हुई. ऐसे में परिजनों ने ममता वाहन के लिए फोन किया, पर रात का बहाना बनाते हुए वाहन भेजने से इनकार कर दिया गया. बाद में परिजन किराये की गाड़ी लेकर पीडि़ता को प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे. इस दौरान वाहन में ही महिला का प्रसव हो गया. महिला ने एक मृत बच्ची को जन्म दिया. इस बाबत पीडि़त परिजनों में रोष है. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व उपायुक्त के रवि कुमार ने सहिया व एएनएम के साथ बैठक कर संस्थागत प्रसव पर जोर दिया गया था. मगर इस पर अमल नहीं किया जा रहा है. ममता वाहन की लापरवाही से कई ऐसे मामले हो चुके हैं.