प्रेस छायाकार को मातृ शोक

कोडरमा बाजार. एक दैनिक समाचार पत्र के छायाकार आशीष डे की 85 वर्षीय मां संध्या डे का निधन गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे हो गया. संध्या डे कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. स्थानीय मुक्तिधाम में उनके पुत्र आशीष डे ने उन्हें मुखाग्नि दी. संध्या डे अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 8:00 PM

कोडरमा बाजार. एक दैनिक समाचार पत्र के छायाकार आशीष डे की 85 वर्षीय मां संध्या डे का निधन गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे हो गया. संध्या डे कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. स्थानीय मुक्तिधाम में उनके पुत्र आशीष डे ने उन्हें मुखाग्नि दी. संध्या डे अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. उनकी शव यात्रा में शहर के कई लोग शामिल हुए. शव यात्रा में असीम सरकार, सनत कुमार दा, अमित सहाना, नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, उदय बनर्जी, कानू पाल, तपन मंडल, सुनील सिंह, कुंठल बनर्जी, मिथिलेश साव, गोपाल यादव आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version