प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

-एप्रिसिएबल में पुरस्कार वितरण समारोह कार्य के प्रति सकारात्मक सोच रखना चाहिए : निदेशक जयनगर : प्रखंड के कटिया परसाबाद स्थित एप्रिसिएबल पब्लिक स्कूल में समारोह आयोजित कर स्थापना दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. उक्त प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन रही निशा कुमारी गुप्ता, द्वितीय लक्ष्मी कुमार यादव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2020 12:08 AM

-एप्रिसिएबल में पुरस्कार वितरण समारोह

कार्य के प्रति सकारात्मक सोच रखना चाहिए : निदेशक
जयनगर : प्रखंड के कटिया परसाबाद स्थित एप्रिसिएबल पब्लिक स्कूल में समारोह आयोजित कर स्थापना दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
उक्त प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन रही निशा कुमारी गुप्ता, द्वितीय लक्ष्मी कुमार यादव, तृतीय सीमा कुमारी यादव को पुरस्कृत किया गया. वहीं डांस में प्रथम स्थान पर रहे राधे राधे, द्वितीय स्थान पर रहे नागीन गिन गिन, नाटक में प्रथम नारी उत्पीड़न व हमारा समाज, द्वितीय चांदो की चाय दुकान को पुरस्कृत किया गया.
वहीं अन्य कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रीति गुप्ता, शिवानी गुप्ता, निमिषा कुमारी, मायावती कुमारी राणा, अनीषा कुमारी, वर्षा कुमारी चावला, खुशबू कुमारी, एलिसा परवीन, मधु कुमारी राणा, सानिया कुमारी, सोनम कुमारी, प्रणव कुमार यादव, साजन पासवान, हिमांशु दांगी, उज्ज्वला कुमारी, अर्पणा, अरुषी कुमारी मोदी, प्रिंस, रिया राज, कोमल पंडित, अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, सुमन कुमारी, लवली कुमारी गुप्ता को पुरस्कृत किया गया.
सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए निदेशक मुंशी यादव ने कहा कि सफलता उसे ही मिलती है जो परिश्रम करता है. हमें अपने कार्य के प्रति सकारात्मक सोच रखने से सफलता जरूर मिलती है. कार्य करने से पहले परिणाम की चिंता करने के बजाय अपने कार्य को पूरा करे. बेहतर परिणाम के लिए अपने कार्यशैली पर भी ध्यान देने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि यदि सच्ची लगन व अनुशासन की सोच है तो मंजील हासिल करना कठिन नहीं है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version