ऑटो की चोरी
झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र अंतर्गत अड्डी बंगला रोड स्थित नगर पर्षद कार्यालय के निकट से मालवाहक ऑटो चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. वाहन मालिक पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे अपने ऑटो (जेएच-12जी-1857) को नगर पर्षद कार्यालय के समक्षखड़ा कर घर गये थे. रात 11 बजे तक ऑटो को […]
झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र अंतर्गत अड्डी बंगला रोड स्थित नगर पर्षद कार्यालय के निकट से मालवाहक ऑटो चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. वाहन मालिक पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे अपने ऑटो (जेएच-12जी-1857) को नगर पर्षद कार्यालय के समक्षखड़ा कर घर गये थे. रात 11 बजे तक ऑटो को वहां खड़ा देखा था. गुरुवार सुबह 3:30 बजे जब वे उक्त स्थल के पास पहुंचे तो ऑटो वहां नहीं था. पंकज के अनुसार घटनास्थल पर नशायुक्त सुलेशन इस्तेमाल किया गया कपड़ा पड़ा था.