बस पलटी, छह घायल
कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटी के जमसोती नाला के समीप सोनार बंगला यात्री बस (डब्ल्यूबी 76ए- 6708) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बस में सवार छह लोगों के घायल होने की सूचना है. हालांकि घटना में घायल हुए कई लोगों को उनके परिजन इलाज के लिए अन्यत्र ले गये. वहीं 20 वर्षीय […]
कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटी के जमसोती नाला के समीप सोनार बंगला यात्री बस (डब्ल्यूबी 76ए- 6708) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बस में सवार छह लोगों के घायल होने की सूचना है.
हालांकि घटना में घायल हुए कई लोगों को उनके परिजन इलाज के लिए अन्यत्र ले गये. वहीं 20 वर्षीय सुधीर पासवान (पिता राजकुमार पासवान) और 40 वर्षीय बसंती देवी (पति विजय पासवान) सोनपुर बिहार निवास का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार सवारी बस कोलकाता से बिहारशरीफ जा रही थी. जमसोती नाला के समीप पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गयी.