शिक्षक रोजगार मेला दो फरवरी को
कोडरमा : ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन झुमरीतिलैया में दो फरवरी को शिक्षक रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. मेला में सीबीएसइ बोर्ड, आइसीएसइ बोर्ड व झारखंड बोर्ड, बिहार बोर्ड के विभिन्न विद्यालयों के शामिल होने की संभावना हैं. प्लेसमेंट सेल प्रभारी प्रो मनीष कुमार पासवान ने बताया है कि इसमें अभी तक मदर टेरेसा […]
कोडरमा : ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन झुमरीतिलैया में दो फरवरी को शिक्षक रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. मेला में सीबीएसइ बोर्ड, आइसीएसइ बोर्ड व झारखंड बोर्ड, बिहार बोर्ड के विभिन्न विद्यालयों के शामिल होने की संभावना हैं. प्लेसमेंट सेल प्रभारी प्रो मनीष कुमार पासवान ने बताया है कि इसमें अभी तक मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल (जयनगर, कोडरमा), उड़ान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (बेगूसराय, बिहार), नेशनल पब्लिक स्कूल (परसाबाद, झारखंड), ग्रिजली विद्यालय (तिलैया डैम, कोडरमा, झारखंड), अाधारशिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल (भाटापारा बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़), दयानंद आर्य वैदिक पब्लिक स्कूल (गोड्डा, झारखंड), विद्या ज्योति स्कूल (नालंदा, बिहार), दिल्ली पब्लिक स्कूल (मोती बीघा, नवादा, बिहार), साउथ सीटी इंटरनेशनल स्कूल (रजौली, नवादा, बिहार), ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल (बगोदर, गिरिडीह), एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल (चाराडीह, कोडरमा) पंजीकरण करा चुके हैं. इसके अलावा और स्कूलों के आने की संभावना हैं. इसमें विभिन्न स्कूलों के लिए प्रिसिंपल, वाइस प्रिसिंपल, पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, एनटीटी, म्यूजिक, डांस, फिजिकल, कंप्यूटर टीचर आदि पोस्ट की जरूरत हैं.