जल सहियाओं के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार
उपायुक्त के नाम सौंपा सात सूत्री मांग पत्र कोडरमा बाजार : राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ जिला इकाई ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इससे पूर्व पीएचइडी कार्यालय से जुलूस निकाला गया, जो समाहरणालय पहुंच धरना में तब्दील हो गया. धरना सह प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे संघ […]
उपायुक्त के नाम सौंपा सात सूत्री मांग पत्र
कोडरमा बाजार : राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ जिला इकाई ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इससे पूर्व पीएचइडी कार्यालय से जुलूस निकाला गया, जो समाहरणालय पहुंच धरना में तब्दील हो गया. धरना सह प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राणा ने कहा कि जिले के जल सहियाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
उन्हें विगत एक वर्ष से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. जबकि 10 वर्षों में मात्र एक पीस साड़ी उन्हें पोशाक के रूप में दी गयी है. सहियाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भी लंबित पड़ी है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष एतवारी महतो ने कहा कि जल सहियाओं को एक वर्ष से मानदेय भुगतान नहीं होना एक गंभीर मामला है.
धरना के बाद उपायुक्त के नाम सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसमें लंबित मानदेय को अविलंब भुगतान करने, बकाया प्रोत्साहन राशि को अविलंब भुगतान करने, नियम के अनुरूप जल सहिया को समय समय पर पोशाक (साड़ी) की आपूर्ति करने, न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय भुगतान हेतु सरकार को प्रतिवेदित करने आदि की मांग शामिल हैं.
मौके पर राजेश कुमार कुशवाहा, गीता देवी, शीला देवी, मनीता देवी, अनिता देवी, पुष्पा देवी, निकिता देवी, रूबी देवी, सोनी देवी, रुक्मणी देवी, बबीता देवी, संगीता देवी, विमला देवी, कंचन देवी, आशा देवी, मंजू भारती, आरती देवी, गीता देवी मौजूद थी.