कोडरमा : रुकने के बजाय आगे बढ़ गयी ट्रेन दो सस्पेंड
कोडरमा : रेल अधिकारियों की लापरवाही से विभिन्न ज्योतिर्लिंग का दर्शन करा कर लौट रही भारत दर्शन ट्रेन मंगलवार को कोडरमा स्टेशन पर रुकने के बजाय आगे बढ़ गयी. स्टेशन पर ट्रेन के नहीं रुकने से यहां उतरने वाले यात्रियों ने विरोध शुरू किया, तो रेलवे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में किसी तरह ट्रेन […]
कोडरमा : रेल अधिकारियों की लापरवाही से विभिन्न ज्योतिर्लिंग का दर्शन करा कर लौट रही भारत दर्शन ट्रेन मंगलवार को कोडरमा स्टेशन पर रुकने के बजाय आगे बढ़ गयी. स्टेशन पर ट्रेन के नहीं रुकने से यहां उतरने वाले यात्रियों ने विरोध शुरू किया, तो रेलवे में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में किसी तरह ट्रेन को हीरोडीह स्टेशन से पहले रोका गया और अप लाइन से आ रही दूसरी भारत दर्शन ट्रेन पर यात्रियों को सवार कर वापस कोडरमा भेजा गया. लापरवाही बरतने के आरोप में रेलवे ने कोडरमा स्टेशन के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर शंभु शंकर व कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.