राष्ट्रीय कराटे के लिए एसवी सेंट्रल के सावन मेहता चयनित
कोडरमा : एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सावन मेहता का चयन राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए झारखंड राज्य के टीम की ओर से किया गया. यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय फुनाकोशी शॉटोकोन द्वारा एक व दो फरवरी को मुंबई स्थित प्रियदर्शनी खेल कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गयी है. ज्ञात हो कि एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बच्चे […]
कोडरमा : एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सावन मेहता का चयन राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए झारखंड राज्य के टीम की ओर से किया गया. यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय फुनाकोशी शॉटोकोन द्वारा एक व दो फरवरी को मुंबई स्थित प्रियदर्शनी खेल कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गयी है.
ज्ञात हो कि एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बच्चे पिछले कई खेलों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खेलों में जिले व राज्य का प्रतिनिधित्व कर विद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार व जिले का नाम रोशन किया है. इसी कड़ी में पुनः एक बार झारखंड फोनाकोशी सोटोकन कराटे संघ की ओर से झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व के लिए सावन मेहता का चयन किया.
इस खेल में भाग लेने के लिए सावन मुंबई पहुंच चुका है. निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि विद्यालय का लक्ष्य केवल किताब पढ़ाना नहीं है, बल्कि बच्चे को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक अध्यात्मिक व खेलकूद का कौशल को बच्चे के अंदर विकसित कर उसे हुनरमंद व सफल इंसान बनाना है. मुंबई से खेल कर वापस लौटने पर विद्यालय परिवार की ओर से उसे सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए विद्यालय परिवार के साथ साथ कई खेल संगठनों के प्रमुख ने उसे शुभकामनाएं दी हैं.