आरसेटी के निदेशक को दी गयी विदाई

कोडरमा बाजार : बैंक ऑफ इंडिया के उपक्रम स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में एलडीएम केसी दास की अध्यक्षता में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर संस्थान से सेवानिवृत्त हुए निदेशक परेश कुमार सिन्हा को उपहार और प्रतीक चिह्न देकर वर्तमान निदेशक भुनेश्वर महतो व अन्य ने भावभीनी विदाई दी. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 12:44 AM

कोडरमा बाजार : बैंक ऑफ इंडिया के उपक्रम स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में एलडीएम केसी दास की अध्यक्षता में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर संस्थान से सेवानिवृत्त हुए निदेशक परेश कुमार सिन्हा को उपहार और प्रतीक चिह्न देकर वर्तमान निदेशक भुनेश्वर महतो व अन्य ने भावभीनी विदाई दी.

मौके पर एलडीएम केसी दास ने कहा कि निवर्तमान निदेशक का कार्यकाल काफी अच्छा रहा. उन्होंने अथक परिक्षम से आरसेटी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने का काम किया है. वहीं डीडीएम नाबार्ड हरिदत्त पोद्दार ने कहा कि सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्ति एक अनिवार्य प्रक्रिया है, जिससे एक न एक दिन हम सबों को गुजरना पड़ेगा.
पूर्व एलडीएम सुधीर शर्मा ने कहा कि सरकारी नौकरी के तीन पड़ाव होते हैं पोस्टिंग, ट्रांसफर व सेवानिवृत्ति ये तीनों पड़ाव शुरू में हमें असहज कर देते हैं, मगर धीरे-धीरे सब सामान्य हो जाता है. कार्यक्रम का संचालन कर रहे निदेशक भुनेश्वर महतो ने कहा कि निवर्तमान निदेशक ने जिस प्रकार से संस्थान को गति देने का काम किया था, उसको मैं सबके सहयोग से निरंतर आगे बढ़ाने का काम करूंगा.
कार्यक्रम को जेएन झा, आरसी मेहता, राजीव रंजन आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर पवन कु. शर्मा, मनजीत यादव, नीलम कुमारी, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे. समारोह से पूर्व कृषि से संबंधित 13 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कृषि उत्पादन समूह की महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया.

Next Article

Exit mobile version