100 करोड़ का कारोबार प्रभावित

झुमरीतिलैया : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल का कोडरमा में भी व्यापक असर दिखा. दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन शुक्रवार को जिले के सरकारी व गैर सरकारी बैंकों की 62 शाखाओं में ताले लटके रहे. हड़ताल से करीब एक सौ करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 12:45 AM

झुमरीतिलैया : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल का कोडरमा में भी व्यापक असर दिखा. दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन शुक्रवार को जिले के सरकारी व गैर सरकारी बैंकों की 62 शाखाओं में ताले लटके रहे. हड़ताल से करीब एक सौ करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है.

हड़ताल के समर्थन में बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन, भारतीय स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन तथा ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज फेडरेशन के कर्मियों ने बैंक ऑफ इंडिया के बाहर से शहर के झंडा चौक, कोडरमा स्टेशन, स्टेशन रोड होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक रैली निकाली.

इस बीच पड़ने वाले सभी सरकारी, गैर सरकारी बैंकों और एटीएम को बंद कराया. इस प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने वित्त मंत्रालय और आइबीए के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. वहीं मांगों के समर्थन में भी नारे लगाये.
प्रदर्शन में बैंक ऑफ इंडिया के बीजू राम, अजीत चौरसिया, बीमूल चंद्रा, मोहम्मद शमीम अंसारी, मिट्ठू राम, विनीता कुमारी, रुचि कुमारी, किशोर कुणाल, ओमकार कुमार, नितिन चंद्रा, प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, शिव शंकर वर्णवाल, कालेश्वर कुमार, सन्नी कुमार, अरविंद सिंह, वेद प्रकाश, प्रेम सिंह, किशोर रवानी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सीमा सरावगी, दयानंद प्रसाद, यूनियन बैंक के विकास कुमार सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा के राज भगत के अलावा मनोज कुमार, नीलकमल, विजय प्रताप सिंह, उपेंद्र सिंह, रामरतन प्रताप, विजय प्रताप सिंह, सहित जिले के कुल 40 बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. हड़ताल के कारण कुछ जगहों पर एटीएम सेवा भी प्रभावित हुई.
इधर, हड़ताल की वजह से आम लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. शनिवार को भी हड़ताल है, जबकि रविवार को बैंक स्वत: बंद रहेंगे. ऐसे में बैंकिंग कार्य सोमवार से ही सुचारु हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version