सोशल मीडिया पर धरना से पूर्व विवादों का दौर

कोडरमा : केंद्र सरकार द्वारा लाये गये नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में शहर के असनाबाद में सामाजिक एकता मंच द्वारा चार फरवरी से दिये जाने वाले अनिश्चितकालीन धरना से पूर्व ही सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो गयी है. कानून के समर्थन व विरोध में लोग पहले से ही आपस में प्रतिक्रिया व्यक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2020 1:31 AM

कोडरमा : केंद्र सरकार द्वारा लाये गये नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में शहर के असनाबाद में सामाजिक एकता मंच द्वारा चार फरवरी से दिये जाने वाले अनिश्चितकालीन धरना से पूर्व ही सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो गयी है.

कानून के समर्थन व विरोध में लोग पहले से ही आपस में प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं, इसी बीच असनाबाद में धरना की तैयारी की सूचना सामने आने के बाद एक वर्ग खुल कर इसके विरोध में उतर आया है. शनिवार को इसी बीच एक व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट हैक कर या फर्जी अकाउंट बना कर एक वर्ग के विरुद्ध कमेंट करने की शिकायत सामने आयी है.

झुमरीतिलैया निवासी राकेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में लिखित आवेदन तिलैया थाना को दिया है. हालांकि, देर शाम तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की थी, पर सोशल मीडिया पर उक्त आवेदन तेजी से वायरल हुआ. राकेश ने फर्जी अकाउंट बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

प्रायोगिक परीक्षा कल

चंदवारा : उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय ढाब के 12वीं कक्षा(कला व विज्ञान) के सभी विद्यार्थियों के वर्ष 2020 की प्रायोगिक परीक्षा विद्यालय परिसर में तीन फरवरी को सुबह नौ बजे होगी. प्राचार्य रामपुकार ओझा ने बताया कि परीक्षा में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version