सरकार समस्याओं के निदान के प्रति संवेदनशील
डोमचांच : मसनोडीह पंचायत भवन में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त रमेश घोलप, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, डीडीसी आलोक द्विवेदी, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, प्रमुख सत्यारायण यादव, जिप सदस्य शांति प्रिया, मुखिया पुष्पा देवी, बीडीओ मनीष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शफीक आलम, बीइइओ नागेंद्र प्रसाद सिंह […]
डोमचांच : मसनोडीह पंचायत भवन में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त रमेश घोलप, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, डीडीसी आलोक द्विवेदी, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, प्रमुख सत्यारायण यादव, जिप सदस्य शांति प्रिया, मुखिया पुष्पा देवी, बीडीओ मनीष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शफीक आलम, बीइइओ नागेंद्र प्रसाद सिंह आदि कई जिलों के आलाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर मौजूद पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम में जनता दरबार में लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. सबसे अधिक समस्या पेंशन (विधवा व वृद्ध), आवास योजना, किसान से संबंधी समस्या, जल की समस्या, राशन कार्ड से संबंधित थी. कार्यक्रम में निबंधित, आपूर्ति शाखा, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, मनरेगा, प्रखंड संसाधन, स्वच्छ भारत मिशन, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, कृषि सिंगल विंडो व सहकारिता विभाग, चिकित्सा आदि के स्टॉल लगाये गये.
कार्यक्रम स्थल पर लगे विभिन्न विभागों के स्टाॅल के माध्यम से आमलोगों को सरकार की विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने कहा कि सरकार ग्रामीणों की समस्यायों के निदान के प्रति संवेदनशील है. सरकार का प्रयास है कि बिना किसी परेशानी के विकास व जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमलोगों को मिले. इस उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में चरणबद्ध सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इस दौरान आमलोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन आदि को लेकर शिकायत प्राप्त हुई, जिसका समाधान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर किया गया. शेष आवेदनों में प्राप्त कमियों को दूर करते हुए शीघ्र समस्या दूर करने का आश्वासन दिया गया. इसके अलावा शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई.
उपायुक्त ने कहा कि सरकार आपके लिए योजना बनाती है व योजना का लाभ लेना आपका हक है. प्रमुख सत्यनारायण यादव ने कहा इस तरह के आयोजन से जनता को फायदा होगा. मौके पर अंचल निरीक्षक मदन कुमार सुमन, रवि शंकर, पूर्व मुखिया रामदेव पासवान, कंचन सिंह, प्रमोद राम, दिलीप यादव, रघुनंदन प्रसाद, रवींद्र कुमार, बीपीओ राधा सिंह, सनोज कुमार, बादल दास मौजूद थे.
