जनसेवकों के स्थानांतरण का प्रस्ताव पारित
बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण कोडरमा बाजार : जिला परिषद बोर्ड की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष शालिनी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई निर्देश जारी किये गये. बैठक में अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता […]
बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण
कोडरमा बाजार : जिला परिषद बोर्ड की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष शालिनी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई निर्देश जारी किये गये. बैठक में अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बोर्ड द्वारा निर्माण करायी जा रही योजनाओं में कुछ खराबी या कमी हो, तो उसे अविलंब दूर करें.
वहीं जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जयनगर प्रखंड में निर्मित वेद व्यास आवास योजना का जनप्रतिनिधियों के साथ पुनः जांच कर प्रतिवेदन दें. इसके अलावा संबंधित विभाग को खराब पड़े चापानलों को गर्मी आने से पहले दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.
दूसरी ओर बिना सूचना की बैठक में अनुपस्थित रहने पर कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. बैठक में मत्स्य विभाग से बनने वाले तीन रियरिंग तालाब निर्माण के प्रस्ताव को अनुमोदन दिया गया.
वहीं छह वर्ष से अधिक समय से एक ही जगह पदस्थापित जनसेवकों के स्थानांतरण का प्रस्ताव पारित किया गया. जिप सदस्य शांति प्रिया ने बताया कि डोमचांच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पेयजल समस्या से अभी तक पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. वहीं कई सदस्यों द्वारा विभिन्न जगहों पर जर्जर झूलते हुए विद्युत तार को शीघ्र बदलने की मांग की, जिस पर अध्यक्ष ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिशा निर्देश दिये. बैठक में जन जागरण केंद्र द्वारा झारखंड जैव विविधता पर्षद से संबंधित जिलास्तरीय समिति का गठन किया गया.
इसमें अध्यक्ष के रूप में बोर्ड अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, सचिव के रूप में जिप सदस्य महादेव राम, जबकि जिप सदस्य कैलाश प्रसाद यादव, भुनेश्वर राम, अमृता सिंह, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, सांसद प्रतिनिधि चंद्रभूषण साव व विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव को सदस्य मनोनीत किया गया. मौके पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी, उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य राजकुमार यादव, अमृता सिंह, रेखा देवी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
प्रमुखों ने किया बैठक का बहिष्कार: इधर, जिला परिषद बोर्ड की बैठक शुरू होते ही उपेक्षा का आरोप लगाते हुए विभिन्न प्रखंड के प्रमुखों ने बैठक का बहिष्कार किया. डोमचांच के प्रमुख सत्यनारायण यादव, कोडरमा प्रमुख अनिता कुमारी, जयनगर प्रमुख जयप्रकाश राम व मरकच्चो प्रमुख पार्वती देवी बैठक से बाहर निकल गये. प्रमुख सत्यनारायण यादव ने कहा कि बोर्ड में जो भी फंड आता है, उसमें पंचायती राज की अनदेखी की जाती है. बैठक में प्रमुख की अनुशंसा को दरकिनार कर दिया जाता है.