सीटी की आवाज सुन कर स्कूल पहुंचेंगे बच्चे

कोडरमा : सरकारी स्कूलों में बच्चों की अनुपस्थिति एक बड़ी समस्या है. इस समस्या से निबटने के लिए जिले में पहली बार किसी सरकारी विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति बनाने के उद्देश्य से एक नवाचार की शुरुआत की गयी है. झुमरीतिलैया शहर के वार्ड नंबर चार स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलैया बस्ती में विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 12:11 AM

कोडरमा : सरकारी स्कूलों में बच्चों की अनुपस्थिति एक बड़ी समस्या है. इस समस्या से निबटने के लिए जिले में पहली बार किसी सरकारी विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति बनाने के उद्देश्य से एक नवाचार की शुरुआत की गयी है. झुमरीतिलैया शहर के वार्ड नंबर चार स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलैया बस्ती में विद्यालय स्तर पर अनोखा नवाचार कार्यक्रम सीटी बजे स्कूल चलें की शुरुआत की गयी है.

कम उपस्थिति को एक चुनौती मान कर स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने व उन्हें नियमित स्कूल आने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार ने की है. अभियान के अंतर्गत विद्यालय के पोषक क्षेत्र को चार टोलों में बांटा गया हैं, जिसमे गौतम बुद्ध नगर, पासवान टोला, तुरी टोला व आंबेडकर चौक शामिल हैं.
टोला वाइज तीन-तीन बच्चों की एक टीम तैयार कर उन्हें सीटी दी गयी है, जो स्कूल का समय होते टोले में सीटी बजायेंगे. सीटी की आवाज सुन कर बच्चे एक जगह इकट्ठा होंगे और झुंड बना कर स्कूल पहुंचेंगे. सभी चारों टोलों की निगरानी की जिम्मेदारी अलग-अलग शिक्षकों को दी गयी है. जिस भी टोले से बच्चे किसी कारण से स्कूल नहीं आयेंगे. उनकी पहचान कर संबंधित शिक्षक उनके अभिभावक से मिल कर बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे.
प्रत्येक टोले की अलग-अलग निगरानी विद्यालय सचिव वीणा कुमारी, शिक्षिका राजकुमारी देवी, प्रबंधन समिति अध्यक्ष बिरजू तुरी व अमित कुमार करेंगे. अमित कहते है कि इस अभियान से जहां बच्चे पहले की अपेक्षा अधिक उत्साहित होकर विद्यालय आयेंगे, वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों के अभिभावकों ने भी अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version