25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञ महोत्सव सह रुद्र चंडी महायज्ञ को लेकर हुई बैठक

मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में यज्ञ महोत्सव सह रुद्र चंडी महायज्ञ को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक नागेश्वर पांडे व संचालन सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया. बैठक में उपस्थित मरकच्चो के विभिन्न मुहल्लों के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष से यज्ञ को लेकर किये जा रहे चंदे की समीक्षा […]

मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में यज्ञ महोत्सव सह रुद्र चंडी महायज्ञ को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक नागेश्वर पांडे व संचालन सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया.

बैठक में उपस्थित मरकच्चो के विभिन्न मुहल्लों के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष से यज्ञ को लेकर किये जा रहे चंदे की समीक्षा की गयी. बैठक में 13 फरवरी को महायज्ञ को लेकर होनेवाली शोभा यात्रा, 26 फरवरी को कलश यात्रा, कार्य विभागों का चयन, कलश यात्रा के पूर्व मार्गों की सफाई, सात मार्च को होनेवाले भंडारा, रासलीला, प्रवचन, मेला लगवाने, चार पहिया व दो पहिया वाहनों के लिए पड़ाव बनाये जाने समेत अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से चंदा में तेजी लाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में यज्ञ को शत प्रतिशत सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर मोटरसाइकिल शोभा यात्रा निकालने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर प्रयाग मोदी, द्वारिका सिंह, अवध किशोर सिंह, मुखिया अशोक कुमार दास, प्रदीप सिन्हा, रवींद्र पांडे, निरंजन पांडे, दिगंबर सिंह, लक्ष्मण सिंह, शंभु कुमार सिंह, रवि शंकर सिंह रिंकू, संदीप पासवान, सीताराम मोदी, महेश्वरी वर्मा, अशोक कुमार, बासुदेव राणा, बालेश्वर सिंह, नगीना सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें