कोडरमा : जिले के विभिन्न इलाकों में बुधवार 12 फरवरी को तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विद्युत विभाग के एइइ विजय प्रसाद महतो ने बताया कि 33केवी साई/गोशाला सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान आइपीडीएस योजना के तहत कार्य होंगे.
इस कारण 11 केवी साईं टाउन फीडर, गझंडी, बाइपास, डोइयांडीह, इंडस्ट्रियल, चंदवारा, मिटको कोल्ड स्टोरेज फीडर पूरी तरह बंद रहेगा. ऐसे में स्टेशन रोड, झंडा चौक, महाराणा प्रताप चौक, झलपो, रामलखन सिंह यादव काॅलेज रोड, असनाबाद, करमा, चाराडीह, झुमरी, कोडरमा रेलवे स्टेशन, गझंडी, डोइयांडीह, चंदवारा, करौंजिया, ढाब थाम, पिपराडीह, गैड़ा आदि इलाके प्रभावित होंगे.