सिरसिरवा व चितरपुर जंगल में अवैध उत्खनन की जांच होगी
कोडरमा बाजार : कोडरमा अंचल अंतर्गत सिरसिरवा व चितरपुर वन क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर डीसी रमेश घोलप ने संज्ञान लिया है. डीसी ने पूरे मामले की जांच के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रादेशिक, वन्य प्राणी प्रमंडल हजारीबाग और वन प्रमंडल को आवश्यक निर्देश जारी किया है. डीसी द्वारा जारी निर्देश में […]
कोडरमा बाजार : कोडरमा अंचल अंतर्गत सिरसिरवा व चितरपुर वन क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर डीसी रमेश घोलप ने संज्ञान लिया है. डीसी ने पूरे मामले की जांच के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रादेशिक, वन्य प्राणी प्रमंडल हजारीबाग और वन प्रमंडल को आवश्यक निर्देश जारी किया है. डीसी द्वारा जारी निर्देश में पूरे मामले से अवगत कराते हुए कहा गया है कि जनता दरबार में आये लोगों द्वारा एवं अन्य स्रोतों से जानकारी मिली है कि सिरसिरवा और चितरपुर वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जबकि उक्त क्षेत्र सुरक्षित वन क्षेत्र है. डीसी ने कहा है कि वन क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से अवैध उत्खनन करने वालों को चिह्नित करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.