बिजली चोरी को लेकर छह के विरुद्ध केस दर्ज
कोडरमा बाजार : विद्युत विभाग ने गत दिन छापामारी अभियान चलाकर बिजली चोरी करते छह लोगों को पकड़ा. ऐसे में इन सभी के विरुद्ध कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराते हुए हजारों रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. छापामारी का नेतृत्व सहायक विद्युत अभियंता विजय प्रसाद महतो कर रहे थे. टीम ने कोडरमा थाना […]
कोडरमा बाजार : विद्युत विभाग ने गत दिन छापामारी अभियान चलाकर बिजली चोरी करते छह लोगों को पकड़ा. ऐसे में इन सभी के विरुद्ध कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराते हुए हजारों रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. छापामारी का नेतृत्व सहायक विद्युत अभियंता विजय प्रसाद महतो कर रहे थे.
टीम ने कोडरमा थाना क्षेत्र के बंदातो फुलवरिया में छापामारी की तो यहां बंशी यादव (पिता झंडुी यादव), तुलसी यादव (पिता लिलधारी यादव), विनोद यादव (पिता लिलधारी यादव), किशोर यादव (पिता स्व. रितो यादव), छतरू यादव (पिता निरपत यादव), चरण यादव (पिता छकु यादव) को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया. इन सभी के विरुद्ध कनीय विद्युत अभियंता करमा उरांव ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है.