प्रखंड सम्मेलन की तैयारी जोरों पर (फोटो)

12कोडपी7बैठक में भाकपा माले के नेता.प्रतिनिधिडोमचांच. भाकपा माले के प्रखंड सम्मेलन की तैयारी को लेकर बेहराडीह में जीबी बैठक हुई. अध्यक्षता विनोद पांडेय ने की. बैठक को संबोधित करते हुए जिप सदस्य रामधन यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत करें तथा बूथ कमेटी बनाकर पार्टी के विचारों को जन-जन तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 8:00 PM

12कोडपी7बैठक में भाकपा माले के नेता.प्रतिनिधिडोमचांच. भाकपा माले के प्रखंड सम्मेलन की तैयारी को लेकर बेहराडीह में जीबी बैठक हुई. अध्यक्षता विनोद पांडेय ने की. बैठक को संबोधित करते हुए जिप सदस्य रामधन यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत करें तथा बूथ कमेटी बनाकर पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. मौके पर जिला सचिव प्रेम प्रकाश, मुखिया सुशीला देवी, राजेंद्र मेहता, तालेवर दास, रामेश्वर मेहता, बबन मेहता, राजेंद्र साव, हरि मुर्मु, बाबूलाल यादव, सुरेश यादव, मो. सेराज, निशिकांत मेहता, जगदीश यादव, सुबाष मेहता, लक्ष्मण मेहता, कार्तिक मेहता, कौशल्या देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version