अनुसंधान के क्रम में गुणवत्ता पर दें ध्यान : एसपी (फोटो)
फोटो – 12 कोडपी 13बैठक में एसपी व अन्य प्रतिनिधिकोडरमा बाजार. पुलिस अधीक्षक संगीता कुमारी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी के दौरान थानावार विभिन्न प्रकार के लंबित कांडों की समीक्षा की. इसके उपरांत एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि लंबित, कुर्की, वारंटी तथा यूडी केस सहित अन्य […]
फोटो – 12 कोडपी 13बैठक में एसपी व अन्य प्रतिनिधिकोडरमा बाजार. पुलिस अधीक्षक संगीता कुमारी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी के दौरान थानावार विभिन्न प्रकार के लंबित कांडों की समीक्षा की. इसके उपरांत एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि लंबित, कुर्की, वारंटी तथा यूडी केस सहित अन्य मामले में अनुसंधानकर्ता अनुसंधान के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, ताकि न्यायालय में आरोपियों पर अपराध की पुष्टि हो सके और अधिक से अधिक सजा मिल सके. इसके अलावा पुराने मामले में संलिप्त फरार अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, 2012-13 के लंबित मामलो का अनुसंधान में तेजी लाने और फरार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निदेश दिया. एसपी संगीता कुमारी ने सभी थानेदारों को निदेश दिया कि 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध होटल, लॉज में नियमित रूप से निरीक्षण व जरूरत पड़ने पर छापामारी करें. इसके अलावा नियमित रूप से गश्ती करने, अपराध पर काबू रखने समेत कई निर्देश दिये. इस मौके पर एएसपी नौशाद आलम, डीएसपी हरिलाल यादव, थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक शिवनाथ प्रसाद, अजय कुमार सिंह, तिलैया थाना प्रभारी के. पी. यादव, डोमचांच थाना प्रभारी नरेश कुमार, जयनगर थाना प्रभारी सुभाष कुमार, मरकच्चो थाना प्रभारी किशुन दास, नवलशाही थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा, सतगावां थाना प्रभारी संतोष कुमार आदि मौजूद थे.