दीवार गिरने से महिला की मौत

प्रतिनिधिमरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के खरखार पंचायत के पैसरा गांव में मंगलवार की दोपहर एक पुराने कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला 35 वर्षीय सलीमा खातून (पति स्व. फहीम मियां) है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे वह नदी से नहाकर अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 8:00 PM

प्रतिनिधिमरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के खरखार पंचायत के पैसरा गांव में मंगलवार की दोपहर एक पुराने कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला 35 वर्षीय सलीमा खातून (पति स्व. फहीम मियां) है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे वह नदी से नहाकर अपने घर लौटी थी. घर के बाहर वह अपने पैर धो रही थी. इसी क्रम में उसके इंदिरा आवास से सटे एक पुराने मकान का 11 फीट उंचा दीवार उक्त महिला पर गिर पड़ा और मिट्टी में दबकर उसकी मौत हो गयी. उक्त पुराना घर जमीर मियां का बताया जाता है और वर्षों से खाली पड़ा है. घटना की सूचना पाकर जिप सदस्य रामधन यादव, सीओ संदीप कुमार मधेसिया, मुखिया प्रतिनिधि मुख्तार, समाज सेवी महावीर यादव, पंचायत सेवक युगेश्वर प्रसाद यादव, उप मुखिया बिरजू शर्मा, नवलशाही थाना के सअनि सुरेंद्र झा, पंसस अजीमउद्दीन, समसुल खान, मो सलीम आदि घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान सीओ श्री मधेसिया ने उक्त महिला को बीस हजार रुपये सहायता राशि देने की बात कही. उल्लेखनीय है कि उक्त महिला के पति की मौत पांच माह पूर्व हुई है. अब इसकी मौत के बाद महिला की पांचों बच्ची अनाथ हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version