फाइनल में जीता मरकच्चो

प्रतिनिधिझुमरीतिलैया . स्थानीय सीएच स्कूल के मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी जिलास्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. टूर्नामेंट का उदघाटन डीइओ सुशील कुमार ने किया. पहले दिन खेले गये अंडर 14 बालिका वर्ग के मुकाबले में कोडरमा,मरकच्चो, जयनगर, सतगावां की टीमे शामिल हुई. पहला मैच कोडरमा बनाम मरकच्चो के बीच हुआ. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 8:00 PM

प्रतिनिधिझुमरीतिलैया . स्थानीय सीएच स्कूल के मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी जिलास्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. टूर्नामेंट का उदघाटन डीइओ सुशील कुमार ने किया. पहले दिन खेले गये अंडर 14 बालिका वर्ग के मुकाबले में कोडरमा,मरकच्चो, जयनगर, सतगावां की टीमे शामिल हुई. पहला मैच कोडरमा बनाम मरकच्चो के बीच हुआ. इसमें मरकच्चो विजयी रहा. जबकि दूसरे मैच जयनगर व सतगावां के बीच हुआ. इसमें सतगावां विजयी रहा. फाइनल मैच मरकच्चो व सतगावां के बीच खेला गया. इसमें मरकच्चो तीन गोल से विजयी घोषित हुआ. अंडर 17 बालिका वर्ग में कोडरमा व मरकच्चो के बीच हुए मैच में मरकच्चो विजयी रही. जबकि जयनगर व सतगावां के बीच हुए मैच में सतगावां की टीम विजयी रही. फाइनल मुकाबला सतगावां व मरकच्चो के बीच हुआ जिमसें मरकच्चो विजयी रहा. वही अंडर 14 बालक वर्ग के मुकाबले में चंदवारा व मरकच्चो की टीम में मरकच्चो विजयी घोषित हुआ. दूसरा मैच डोचमांच व कोडरमा के बीच खेला गया. इसमें कोडरमा की टीम विजयी रही. बुधवार को अंडर 17 बालक वर्ग के मुकाबले होगे. रेफरी की भूमिका नागेश्वर राणा, मृत्युंजय कुमार, शहजाद आलम, संजय यादव ने निभायी. इस मौके पर खेल पदाधिकारी आनंदी पांडेय, आरपी रमन, सीएच के प्राचार्य कार्तिक प्रसाद तिवारी, महेश प्रसाद, जयचंद प्रसाद सिंह, कमलेश्वर प्रसाद, सुनील सिन्हा, मनोज यादव, पंकज आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version