पिछड़े वर्गों की सेवा करना मुख्य उद्देश्य: राकेश
भारत विकास परिषद झुमरीतिलैया शाखा व केटीपीएस शाखा की संयुक्त बैठककोडरमा. भारत विकास परिषद झुमरीतिलैया शाखा व केटीपीएस शाखा की संयुक्त बैठक गौशाला परिसर में डॉ नरेश पंडित की अध्यक्षता में हुई. इसका संचालन सचिव रामरतन महर्षि ने किया. बैठक में दोनों शाखा में आपसी तालमेल व परिषद के कार्यक्रमों को बड़ा रूप देने पर […]
भारत विकास परिषद झुमरीतिलैया शाखा व केटीपीएस शाखा की संयुक्त बैठककोडरमा. भारत विकास परिषद झुमरीतिलैया शाखा व केटीपीएस शाखा की संयुक्त बैठक गौशाला परिसर में डॉ नरेश पंडित की अध्यक्षता में हुई. इसका संचालन सचिव रामरतन महर्षि ने किया. बैठक में दोनों शाखा में आपसी तालमेल व परिषद के कार्यक्रमों को बड़ा रूप देने पर चर्चा की गयी. मौके पर केटीपीएस शाखा के अध्यक्ष अभियंता राकेश कुमार सिन्हा ने भारत विकास परिषद के पांचो सूत्रों की व्याख्या करते हुए कहा कि परिषद का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना का विकास करना है तथा समाज के कमजोर व पिछड़े वर्गों की सेवा करना है. धन्यवाद ज्ञापन अभियंता रविंद्र कुमार ने किया. बैठक के उपरांत गोशाला परिसर के नवनिर्मित चाहरदिवारी के अंदर पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मधुसूदन दारुका, सुरेश कुमार जैन, अभियंता विजय कमार, डॉ बीरेंद्र सिंह, प्रो अरविंद कुमार सिन्हा, सज्जन शर्मा, अभियंता शशिकांत, उमाशंकर जगनानी, कुमार पुजारा, जय कुमार गंगवाल, महेश दारुका, राकेश कुमार, प्रवीण सुमन, पवन भोजगढि़या, विनोद रजक, देव नारायण मोदी, नारायण सिंह, पवन पिलानिया आदि मौजूद थे.