तमाय ने बेरोगाय को 4-0 से हराया
20कोडपी7उदघाटन करते राकंपा जिला अध्यक्ष अशरफ अंसारी.सरकार खेल के प्रति गंभीर नहीं : अशरफजयनगर. इरगोबाद मैदान में शहंशाह क्लब इरगोबाद की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में तमाय व बेरोगाय की टीम के बीच मैच खेला गया. टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि राकंपा जिला अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने किया. उन्होंने कहा […]
20कोडपी7उदघाटन करते राकंपा जिला अध्यक्ष अशरफ अंसारी.सरकार खेल के प्रति गंभीर नहीं : अशरफजयनगर. इरगोबाद मैदान में शहंशाह क्लब इरगोबाद की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में तमाय व बेरोगाय की टीम के बीच मैच खेला गया. टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि राकंपा जिला अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार खेल के प्रति गंभीर नहीं है. इस कारण ग्रामीण प्रतिभाएं गांव में ही रह जाती हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सांसद व विधायक भी खेल को प्रोत्साहन नहीं देते हैं. ऐसे में खेल प्रतिभाओं का विकास रुक गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे प्रतिभाओं को हर हाल में प्रोत्साहन देंगे. खेले गये फुटबॉल मैच में तमाय ने बेरोगाय की टीम को 4-0 से पराजित किया. मौके पर मुखिया बैजनाथ प्रसाद रजक, सुभाष सोनी, इशाक मियां, अब्दुल हकीम, चेतलाल साव, महेश सोनी, श्यामसुंदर यादव, कलीम अंसारी, रहुफ अंसारी, रज्जाक अंसारी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.