विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
मरकच्चो. मुर्कमनाय पंचायत के बरियारडीह पंचायत भवन में विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में न्यायाधीश फहीम किरमानी व आलोक कुमार के अलावा अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह व कुमार रोशन मौजूद थे. लोगों को कानून की जानकारी देते हुए न्यायाधीश श्री किरवानी ने कहा कि जानकारी के अभाव में […]
मरकच्चो. मुर्कमनाय पंचायत के बरियारडीह पंचायत भवन में विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में न्यायाधीश फहीम किरमानी व आलोक कुमार के अलावा अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह व कुमार रोशन मौजूद थे. लोगों को कानून की जानकारी देते हुए न्यायाधीश श्री किरवानी ने कहा कि जानकारी के अभाव में जनता के पैसे व समय की बरबादी होती है. उन्होंने कहा कि शिविर आम जनता को कानून के प्रति जागरूक करने का सुलभ माध्यम है. न्यायाधीश आलोक कुमार ने कहा कि कानून का प्रचार प्रसार नीचले स्तर पर नहीं होने के कारण लोगों को अज्ञानता का भुक्तभोगी होना पड़ता है. शिविर में गुलाम नबी, मनोज विश्वकर्मा, विजय यादव, चंद्रदेव शर्मा, उपेंद्र सिंह, सहदेव यादव आदि मौजूद थे.