कोडरमा में बनेगा एआरटी सेंटर
स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कियाकोडरमा बाजार. स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ बीपी चौरसिया ने बुधवार को कोडरमा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. श्री चौरसिया ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में एआरटी सेंटर (एड्स रोग से संबंधित इलाज के लिए) एक माह के अंदर खुलेगा. उन्होंने सदर अस्पताल […]
स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कियाकोडरमा बाजार. स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ बीपी चौरसिया ने बुधवार को कोडरमा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. श्री चौरसिया ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में एआरटी सेंटर (एड्स रोग से संबंधित इलाज के लिए) एक माह के अंदर खुलेगा. उन्होंने सदर अस्पताल में इसको लेकर उपलब्ध जरूरी संसाधन से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में सभी सुविधाएं हैं. सिर्फ शौचालय का अभाव है. उन्होंने शौचालय निर्माण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया. इस मौके पर सीएस डॉ एसएन तिवारी, डीएस डॉ डीपी सिन्हा आदि मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि एड्स रोगियों को फिलहाल इलाज के लिए जिले से बाहर जाना पड़ता है. इस केंद्र के खुलने के बाद उन्हें यहीं पर सुविधा मिलेगी.