profilePicture

कुएं से वृद्धा का शव बरामद

21कोडपी15वृद्धा का शव.21कोडपी16घटना की जानकारी लेते थाना प्रभारी.जयनगर. पिपचो राणा टोला स्थित एक कुएं से ग्रामीणों ने 75 वर्षीय महिला का शव बरामद किया. उक्त महिला की पहचान गांव के ही स्व एतवारी राणा की पत्नी कलिया के रूप में हुई. गुरुवार की सुबह जब गांव की एक बच्ची कुएं पर बरतन धोने गयी, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 8:00 PM

21कोडपी15वृद्धा का शव.21कोडपी16घटना की जानकारी लेते थाना प्रभारी.जयनगर. पिपचो राणा टोला स्थित एक कुएं से ग्रामीणों ने 75 वर्षीय महिला का शव बरामद किया. उक्त महिला की पहचान गांव के ही स्व एतवारी राणा की पत्नी कलिया के रूप में हुई. गुरुवार की सुबह जब गांव की एक बच्ची कुएं पर बरतन धोने गयी, तो उसने कुएं में शव को देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने कुएं से महिला का शव निकाला. थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. वहीं परिजनों की मानें तो महिला मानसिक रूप से कमजोर थी और बीती रात उसने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी. रूपायडीह के मुखिया गणपत यादव व पिपचो के उप मुखिया बाजो दास ने भी मामले की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version