पुलिस ने सलटाया विवाद
फोटो – 3 कोडपी 5ग्रामीणों को समझाती पुलिस जयनगर. ग्राम टुडमी में शव दफनाने को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों में विवाद हो गया. एक गुट ने दूसरे गुट के कब्रिस्तान में जाने पर विरोध जताया. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इसके बाद शव […]
फोटो – 3 कोडपी 5ग्रामीणों को समझाती पुलिस जयनगर. ग्राम टुडमी में शव दफनाने को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों में विवाद हो गया. एक गुट ने दूसरे गुट के कब्रिस्तान में जाने पर विरोध जताया. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इसके बाद शव को मिट्टी दी गयी. ज्ञात हो कि टुडमी हाजी जासिम उद्दीन का निधन हो गया. उनके निधन के बाद देवबंदी धर्म अपनाये मुंबई में रह रहे उनके मंझोले पुत्र इदरिश अंसारी को उसके अपने ही भाई सलीम व कुर्बान अंसारी ने कब्रिस्तान में जाने से रोका था. मौके पर एएसआइ राजीव प्रसाद, मदन चौधरी, रंथु राम आदि मौजूद थे.