मुआवजे के लिए एक वर्ष से चक्कर लगा रहे हैं विस्थापित

जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट बन कर तैयार है, लेकिन आज भी कई किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. विस्थापित किसानों में कई ऐसे हैं, जो जमीन के मुआवजे के लिए एक साल से डीवीसी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इनमें बिसोडीह मौजा की खाता संख्या 24, प्लॉट नंबर 1059 रकबा 41 एकड 40 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 3:47 AM

जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट बन कर तैयार है, लेकिन आज भी कई किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. विस्थापित किसानों में कई ऐसे हैं, जो जमीन के मुआवजे के लिए एक साल से डीवीसी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

इनमें बिसोडीह मौजा की खाता संख्या 24, प्लॉट नंबर 1059 रकबा 41 एकड 40 डिसमिल जमीन के मालिक जहूर अंसारी, किफायत मियां, नथू मियां, मन्ना मियां, सुलेमान मियां व छतरबली मियां के नाम शामिल हैं.

उक्त लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को एक मार्च 2014 को ज्ञापन भी दिया है. र्क बार उपायुक्त, जिला भूअजर्न पदाधिकारी व सीओ (जयनगर) को भी ज्ञापन दिया, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. हालांकि उक्त प्लॉट का अधिग्रहण डीवीसी ने अभी तक नहीं किया है.

पिलर डाल कर सीमांकन जरूर किया है. यह गैर मजरूआ जमीन उपरोक्त किसानों के नाम बंदोबस्त किया गया है और उनका दखल कब्जा भी है. ये लोग अभी भी इस भूखंड में खेती कर रहे हैं. अंचल कार्यालय ने जांच के दौरान इस खाता प्लॉट का मिलान पंजी टू से भी किया. फिर भी मुआवजा राशि का भुगतान लंबित है.

किसकी कितनी जमीन

बिसोडीह मौजा में प्लॉट संख्या 1059 में एक ही गांव के छह लोगों की 41 एकड चार डिसमिल जमीन का बांङोडीह प्लांट में अधिग्रहण होना है. इसमें जहूर अंसारी की एक एकड 98 डिसमिल, किफायत मियां दो एकड 5 डिसमिल, नथू मियां की दो एकड, मन्ना मियां की दो एकड तीन डिसमिल, सुलेमान मियां की एक एकड तथा छत्रबली मियां की एक एकड जमीन शामिल है.

Next Article

Exit mobile version