लोकसभा जीते हैं, विस चुनाव भी जीतेंगे

भाजपा ने अड्डी बंगला में गुरुवार को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इसका उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा के सांसद डॉ रवींद्र राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. सम्मेलन के बहाने भाजपा ने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका है. मौके पर सांसद डॉ राय ने कहा कि लोकसभा जीते हैं, विधानसभा चुनाव भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 3:28 AM

भाजपा ने अड्डी बंगला में गुरुवार को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इसका उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा के सांसद डॉ रवींद्र राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. सम्मेलन के बहाने भाजपा ने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका है. मौके पर सांसद डॉ राय ने कहा कि लोकसभा जीते हैं, विधानसभा चुनाव भी कार्यकर्ताओं की मदद से जीतेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंचायत स्तर पर जाकर लोगों को समझा कर भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करने की अपील की. वहीं पलामू सांसद बीडी राम ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने देश के लिए जो सपना देखा था, वह पूरा हो गया है. अब झारखंड में भी बदलाव की जरूरत है.

विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि झारखंड में मूर्खो का शासन है. इनसे प्रदेश की जनता को मुक्ति दिलाना जरूरी है. मगर यह तभी संभव है, जब बहुमत से भाजपा की सरकार बने. डॉ नीरा यादव ने कहा कि बरियारडीह में सैकड़ों एकड़ जमीन आयुध कारखाना के लिए दी थी, मगर वह कारखाना बिहारशरीफ में चला गया है. ऐसे कारखाने की जरूरत इस विधानसभा क्षेत्र में भी है, ताकि यहां से बेरोजगारी दूर हो सके. सभा को रमेश सिंह, डॉ नरेश पंडित, बसंत मेहता, रामचंद्र सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश राम व संचालन जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण ने किया. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामनाथ सिंह, रवि मोदी, रमेश हर्षधर, वासुदेव शर्मा, जूही दास गुप्ता, शशिभूषण प्रसाद, छोटे सरकार, बीरेंद्र सिंह, राजू सिंह, रंजीता कुलकर्णी, सुरेश यादव, चंद्रभूषण साव, विकास जैन, नितेश चंद्रवंशी, गोपाल कुमार गुतुल, सुनीती सेठ, संतोषी देवी, रचना तेजपाल, कनक लता श्रीवास्तव, राजकुमार सिन्हा, देव नारायण मोदी, अजय झा, पन्नालाल जोशी, महेंद्र प्रसाद वर्मा, विक्रम सिंह परिमल, अरुण यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version