154 छात्र-छात्राओं को मिली साइकिल, खिले चेहरे
कल्याण विभाग से मिली साइकिल बांटी गयी
कोडरमा. कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के सभी सरकारी विद्यालय के कक्षा आठ में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभा मंडप पॉलिटेक्निक कॉलेज कोडरमा में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक डॉ नीरा यादव, डीसी मेघा भारद्वाज व डीडीसी ऋतुराज मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर 154 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. विधायक डॉ नीरा ने कहा कि साइकिल चलाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है़ स्वस्थ रहने के लिए आज वाहन छोड़ कई लोग साइकिल चलाना पसंद करते हैं. डीसी मेघा भारद्वाज ने बच्चों से कहा कि साइकिल का इस्तेमाल करते हुए स्कूल जायें. जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है, उन योजनाओं का लाभ लें. जिला कल्याण पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत जिले के सभी सरकारी विद्यालय की कक्षा आठ में अध्ययनरत कुल 10584 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया जायेगा. इसमें कोडरमा प्रखंड में 2937, जयनगर प्रखंड में 1162, मरकच्चो प्रखंड में 1444, चंदवारा प्रखंड में 1827, डोमचांच प्रखंड में 1792 और सतगावां प्रखंड में 1422 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण होना है़ मौके पर डीइओ सह डीएसई अजय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, कल्याण विभाग के कर्मी व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है