झाविमो प्रत्याशी को जिताने का संकल्प
कोडरमा. झाविमो जिला कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष वेदू साव की अध्यक्षता में हुई. संचालन नगर अध्यक्ष अरशद खान ने किया. बैठक में विस चुनाव पर चर्चा करते हुए क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार को जिता कर बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया. इसके लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय […]
कोडरमा. झाविमो जिला कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष वेदू साव की अध्यक्षता में हुई. संचालन नगर अध्यक्ष अरशद खान ने किया. बैठक में विस चुनाव पर चर्चा करते हुए क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार को जिता कर बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया. इसके लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि बरकट्ठा विधायक ने क्षेत्र की जनता को छलने का काम किया है. मौके पर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य भीम साव, नगर पर्षद उपाध्यक्ष अनवारूल हक, सुनील यादव, साजिद हुसैन लल्लू, जिप अध्यक्ष महेश राय, प्रमीला वर्णवाल, राजेंद्र पांडेय, विजय सिंह, संजय सिंह, भुनेश्वर राणा, लक्ष्मण मंडल, सुनील सिंह, सीताराम पंडित, खोशो राणा, महेंद्र दास, मनिंद्र राम, अंगलाल राम, कौलेश्वर सिंह, गणेश दास, महेंद्र साव, पोखराज गुप्ता, जावेद मुस्तान, मुन्ना शुक्ला, मुन्ना सिंह, राजू साव, प्रदीप साव, चुरामन साव, लखन साव आदि मौजूद थे.