दुकान से छड़ की चोरी, आवेदन दिया
चंदवारा. प्रखंड के उरवां मोड़ स्थित छड़-सीमेंट दुकान के विक्रेता महेश रजक ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर दुकान के बाहर से छड़ चोरी के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी दुकान से 21 क्विंटल छड़ की चोरी हुई है. इसकी कीमत लगभग 90 हजार है.
चंदवारा. प्रखंड के उरवां मोड़ स्थित छड़-सीमेंट दुकान के विक्रेता महेश रजक ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर दुकान के बाहर से छड़ चोरी के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी दुकान से 21 क्विंटल छड़ की चोरी हुई है. इसकी कीमत लगभग 90 हजार है.