पुलिस हिरासत से आरोपी फरार

फ्लायर…मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल लेकर गयी थी पुलिसघर में चोरी करने के दौरान परिजनों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. प्रतिनिधि, कोडरमामंगलवार की रात चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक बुधवार को पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. थाना क्षेत्र के पुरनानगर निवासी संतोष कुमार (पिता महेंद्र मंडल) के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:02 PM

फ्लायर…मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल लेकर गयी थी पुलिसघर में चोरी करने के दौरान परिजनों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. प्रतिनिधि, कोडरमामंगलवार की रात चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक बुधवार को पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. थाना क्षेत्र के पुरनानगर निवासी संतोष कुमार (पिता महेंद्र मंडल) के घर में मंगलवार को चोर घुस आये थे. चोरों ने जेवर, पैसा की चोरी भी कर ली. इसी बीच घर के लोग जग गये और एक युवक अजय कुमार (पिता नवल मेहता, पुरनानगर) को पकड़ लिया. उसे कोडरमा पुलिस के हवाले कर दिया गया. बुधवार को पुलिस उसका मेडिकल चेकअप कराने सदर अस्पताल लेकर गयी. इसके बाद उसे जेल भेजा जाना था. इसी दौरान आरोपी सदर अस्पताल परिसर से फरार हो गया. आरोपी अजय कुमार को कांड संख्या 180/14 के तहत पुलिस ने गिरफ्तारी दिखायी थी. इसके बाद कोडरमा थाना के चौकीदार मो इसलाम व सिपाही राम रेखा राम उसे लेकर सदर अस्पताल आये थे. चौकीदार मो इसलाम परची कटाने गया. जबकि सिपाही आरोपी को लगी रस्सी पकड़ कर खड़ा था. इसी दौरान आरोपी रस्सी की गांठ खोल हथकड़ी समेत फरार हो गया. उसके पीछे पुलिसकर्मी गये, लेकिन कुछ पता नहीं चला. कोडरमा पुलिस आरोपी के फरार होने संबंधी एक अन्य मामला दर्ज करने की तैयारी में है.

Next Article

Exit mobile version