समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का निर्णय
कोडरमा. रविदास महासभा कोडरमा जिला इकाई की बैठक बुधवार को झुमरीतिलैया में हुई. अध्यक्षता कार्तिक राम ने की व संचालन जिला महासचिव विनोद राम ने किया. इस दौरान समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने तथा समाज को सुदृढ़ बनाने पर चर्चा की गयी. वहीं गत दिनों जयनगर में आयोजित जिला सम्मेलन की सफलता के […]
कोडरमा. रविदास महासभा कोडरमा जिला इकाई की बैठक बुधवार को झुमरीतिलैया में हुई. अध्यक्षता कार्तिक राम ने की व संचालन जिला महासचिव विनोद राम ने किया. इस दौरान समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने तथा समाज को सुदृढ़ बनाने पर चर्चा की गयी. वहीं गत दिनों जयनगर में आयोजित जिला सम्मेलन की सफलता के लिए समाज के लोगों को बधाई दी गयी. सम्मेलन के दौरान कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक भावना से प्रेरित होकर जिला अध्यक्ष व महासचिव पद की घोषणा की निंदा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महासभा का चुनाव 20 अक्तूबर को होगा. इसके लिए 18 अक्तूबर को नामांकन होगा. चुनाव सीडी बालिका उच्च विद्यालय में होगा. चुनाव को लेकर प्रखंड प्रभारी की नियुक्ति की गयी. मौके पर बैजनाथ दास, मनोज दास, कृष्णा दास, मोहन कुमार दास, संजय दास, रामचंद्र राम, कैलाश राम, गणेश दास, प्रकाश राम, कुमार दास, रघुनाथ दास, महादेव दास, राजकुमार दास, विजय दास, फूलचंद रविदास आदि मौजूद थे.