सामाजिक कार्यों में आगे आयें महिलाएं : अन्नपूर्णा
अड्डी बंगला में विजया सम्मेलन का आयोजनफोटो – 15 कोडपी 13कार्यक्रम को संबोधित करती मंत्री अन्नपूर्णा देवीफोटो – 15 कोडपी 14पुरस्कृत करती मंत्री अन्नपूर्णा देवीफोटो – 15 कोडपी 15सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरस्कृत करते बच्चे प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया झारखंड बंगाली एसोसिएशन कोडरमा शाखा के तत्वावधान में रवींद्र भवन अड्डी बंगला में विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य […]
अड्डी बंगला में विजया सम्मेलन का आयोजनफोटो – 15 कोडपी 13कार्यक्रम को संबोधित करती मंत्री अन्नपूर्णा देवीफोटो – 15 कोडपी 14पुरस्कृत करती मंत्री अन्नपूर्णा देवीफोटो – 15 कोडपी 15सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरस्कृत करते बच्चे प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया झारखंड बंगाली एसोसिएशन कोडरमा शाखा के तत्वावधान में रवींद्र भवन अड्डी बंगला में विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मंत्री अन्नपूर्णा देवी थी. उन्होंने कहा कि महिलाएं सामाजिक कार्यों में आगे आयंे. इस दौरान बंगाली समाज की तीन छात्राओं को प्रतिभा सम्मान दिया गया. इनमें देव जानी चटर्जी, अपूर्वा सरकार व संचिता अधिकारी के नाम शामिल हैं. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं लक्की ड्रॉ का पुरस्कार, अरूप मित्र, आरती झा, लक्की कपल्स का पुरस्कार रत्ना दत्ता व नीला दत्ता को दिया गया. मौके पर समाज की अध्यक्ष इंद्राणी सामंता, सचिव कल्याणी साहा, सह सचिव चंद्रानी सरकार, कोषाध्यक्ष काकुली मजूमदार व परियोजना निदेशक सोमा सरकार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. संचालन कल्याणी साहा, सोमा सरकार तथा डॉ ओमियो विश्वास ने किया. मौके पर उर्मिला दास, सीमा राय, चैताली बनर्जी, पुष्पा चटर्जी, मनोरमा दास, उमा विश्वास, हेमा दास आदि मौजूद थे.