राम बालक चौधरी राजद में शामिल

कोडरमा. शिव नगर झुमरीतिलैया में राजद ने कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि मंत्री अन्नपूर्णा देवी व विशिष्ट अतिथि राजद जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मेहता थे. इस दौरान झाविमो जिला उपाध्यक्ष राम बालक चौधरी अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए. श्री चौधरी ने कहा कि अपने पुराने घर में वापस आने पर उन्हें काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

कोडरमा. शिव नगर झुमरीतिलैया में राजद ने कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि मंत्री अन्नपूर्णा देवी व विशिष्ट अतिथि राजद जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मेहता थे. इस दौरान झाविमो जिला उपाध्यक्ष राम बालक चौधरी अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए. श्री चौधरी ने कहा कि अपने पुराने घर में वापस आने पर उन्हें काफी खुशी हो रही है. इधर, हरप्रीत कौर लाम्बा, संजुला देवी, सुभद्रा देवी, प्रीत पाल सिन्हा, अनुरागनी देवी व सुधार मनी देवी ने मंत्री अन्नपूर्णा देवी का स्वागत किया तथा राजद की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा बद्री नारायण सिन्हा, किशोरी अग्रवाल, अरविंद कुमार अरुण, हरजीत सिंह लाम्बा, अजीत कुमार ने भी राजद की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर जिला महासचिव उमा शंकर यादव, जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, वार्ड पर्षद नीरज कर्ण, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी, मो कुर्बान, मो मकसूद आलम, डॉ वीरेंद्र कुमार, मुकेश दुग्गड़, विकास चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी नगर अध्यक्ष घनश्याम तुरी ने की.

Next Article

Exit mobile version