डीआरएम ने किया कोडरमा स्टेशन का निरीक्षण
झुमरीतिलैया. धनबाद रेल मंडल के डीआरएम बीबी सिंह ने कोडरमा, टनकुप्पा, यदुग्राम आदि स्टेशनों का निरीक्षण किया. लौटने के क्रम में उन्होंने कोडरमा स्टेशन पर सफाई का जायजा लिया तथा इंटर लॉकिंग से यात्रियों को होनेवाली परेशानियों की जानकारी ली. इंटर लॉकिंग के कारण कई ट्रेनें रद्द होने की वजह से टिकट वापसी के लिए […]
झुमरीतिलैया. धनबाद रेल मंडल के डीआरएम बीबी सिंह ने कोडरमा, टनकुप्पा, यदुग्राम आदि स्टेशनों का निरीक्षण किया. लौटने के क्रम में उन्होंने कोडरमा स्टेशन पर सफाई का जायजा लिया तथा इंटर लॉकिंग से यात्रियों को होनेवाली परेशानियों की जानकारी ली. इंटर लॉकिंग के कारण कई ट्रेनें रद्द होने की वजह से टिकट वापसी के लिए काउंटर पर पर्याप्त पैसे उपलब्ध नहीं होने पर यात्रियों ने हंगामा भी किया था. डीआरएम श्री सिंह के साथ डीओएम वेद प्रकाश सीनियर डीइएन कोऑर्डिनेशन अभय कुमार, सीनियर डीएन 2 बीके सिंह, स्टेशन प्रबंधक अरविंद लाल, टीआइ अरविंद सुमन भी थे.