डोमचांच के थानेदार ने दिखायी दबंगईरजिस्टर में इंट्री करने को लेकर विवाद हुआहोटल सूर्या की घटना प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया होटल में इंट्री को लेकर डोमचांच थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार ने दबंगई दिखाते हुए होटल मालिक व स्टाफ के साथ मारपीट की. उन्होंने मालिक नवनीत कुमार व एक स्टाफ को थप्पड़ जड़ दिया. गुरुवार की रात डोमचांच थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार सिविल में होटल सूर्या पहुंचे और कमरा दिखाने को कहा. होटल के एक स्टाफ ने उन्हें कमरा नंबर 117 व 118 दिखाया. इसमें थाना प्रभारी बिना इंट्री के ही प्रवेश कर गये. जब उनसे इंट्री के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा कि दो मिनट बाद आते हैं. काफी देर तक इंट्री नहीं कराने पर होटल के स्टाफ संदीप कुमार ने दुबारा उनसे इंट्री करने को कहा. इससे नाराज होकर थाना प्रभारी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इस बीच होटल मालिक नवनीत कुमार ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, तो थानेदार ने दबंगई दिखाते हुए उसे भी थप्पड़ जड़ दिया और कहा कि मुझे पहचानते नहीं हो, मैं डोमचांच का थाना प्रभारी हूं. बाद में तिलैया थाना प्रभारी केपी यादव ने मामले को शांत कराया.क्या कहते हैं होटल मालिकपुलिस कप्तान के आदेशानुसार बगैर इंट्री के किसी को भी कमरा नहीं देना है. डोमचांच थाना प्रभारी ने सिविल में आकर ग्राहक की तरह कमरा दिखाने को कहा. स्टाफ ने कमरा दिखाया. इसके बाद श्री पोद्दार कमरे में बैठ गये. जब उनसे इंट्री करने को कहा गया, तो दो मिनट में आने की बात कही. काफी देर बाद भी जब वे नहीं आये, तो स्टाफ ने उन्हें दोबारा इंट्री करने को कहा. इसके बाद उन्होंने रजिस्टर पर साइन करने के दौरान स्टाफ संदीप कुमार पर हाथ चला दिया. गालियां भी दी. मैंने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तो मुझ पर भी हाथ चला दिया.क्या कहते हैं थाना प्रभारीहोटल स्टाफ ने मुझे इंट्री करने के लिए कहा. मैंने जब उससे दो मिनट में आने की बात कही, तो वह मेरे साथ बदतमीजी करने लगा. मैंने न तो उसे गाली दी है और न ही थप्पड़ मारा है.डीसी से मिले होटल मालिकहोटल मालिक ने शुक्रवार को उपायुक्त के रवि कुमार से मुलाकात की और उन्हें मामले की जानकारी दी. इस पर श्री कुमार ने लैपटॉप मंगा कर सीसीटीवी फुटेज को देखा और उचित कार्रवाई करने की बात कही. क्या है सीसीटीवी फुटेज में डोमचांच थाना प्रभारी काउंटर पर आकर रजिस्टर पर साइन करने आते हैं. जब सूर्या होटल का स्टाफ उनसे साइन करवाने के लिए रजिस्टर सामने करता है, तो थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार उस पर हाथ चला देते हंै. सीसीटीवी के मुताबिक होटल मालिक नवनीत कुमार मामले को शांत कराने के लिए हाथ जोड़ रहे हैं, मगर थाना प्रभारी उन पर भी हाथ चला देते हैं.
BREAKING NEWS
होटल मालिक व स्टाफ को पीटा
डोमचांच के थानेदार ने दिखायी दबंगईरजिस्टर में इंट्री करने को लेकर विवाद हुआहोटल सूर्या की घटना प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया होटल में इंट्री को लेकर डोमचांच थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार ने दबंगई दिखाते हुए होटल मालिक व स्टाफ के साथ मारपीट की. उन्होंने मालिक नवनीत कुमार व एक स्टाफ को थप्पड़ जड़ दिया. गुरुवार की रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement