फोटो – 18 कोडपी 2मृतका का शवफोटो – 18 कोडपी 3जांच करती पुलिसमरकच्चो. चोपनाडीह पंचायत के बांसडीह गांव में दहेज की खातिर महिला की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को कुएं में डाल दिया गया. मृतका के पिता के बयान पर थाना में ससुरालवालों पर मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी किशुन दास व अनि सोनी प्रसाद ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बांसडीह निवासी सुनील यादव की 28 वर्षीय पत्नी चंदवा देवी की हत्या की गयी. चंदवा के पिता चक सिमरिया निवासी रामा यादव ने बताया कि उसके दामाद सुनील ने शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे फोन पर कहा कि उनकी पुत्री में गिर कर मर गयी है. सुबह जब श्री यादव बासंडीह पहुंचे, तो उनकी पुत्री का शव घर में खाट पर रखा था. उन्होंने देखा की मृतका के गले में रस्सी का गहरा नीला निशान व शरीर पर चोट के निशान हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री का विवाह 2005 में हुआ था. विवाह के चार वर्ष बाद मोटरसाइकिल व पलंग की मांग को लेकर चंदवा को प्रताडि़त किया जाने लगा. मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.
BREAKING NEWS
दहेज की खातिर महिला की हत्या
फोटो – 18 कोडपी 2मृतका का शवफोटो – 18 कोडपी 3जांच करती पुलिसमरकच्चो. चोपनाडीह पंचायत के बांसडीह गांव में दहेज की खातिर महिला की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को कुएं में डाल दिया गया. मृतका के पिता के बयान पर थाना में ससुरालवालों पर मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement