कोडरमा बाजार. जिले में पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाने को लेकर डीसी ने कवायद शुरू कर दिया है. शनिवार को डीसी के. रवि कुमार की अध्यक्षता में अपशिष्ट प्लास्टिक के वी निर्माण, भंडारण, वितरण या बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बैठक हुई. बैठक के दौरान डीसी ने अधिकारियों को कहा कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद की ओर से जारी निर्देश के आधार पर जिले में 50 माइक्रोन से कम मोटाई के प्लास्टिक से बने कैरी बेग के उपयोग पर जिले में प्रतिबंध लगाना है. उन्होंने कहा कि इसके निरंतर प्रयोग से शहर व आस पास के क्षेत्रों में तथा नालियों में ऐसे पॉलीथिन बिखरे पड़े हुए हैं. इससे बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैल रहा है. परिणामस्वरूप तरह तरह के संक्रमण रोग के रोगाणु उत्पन्न हो रहे है. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में विभिन्न संसाधनों के माध्यम से प्रचार प्रसार करें और स्थानीय लोगों को पॉलीथिन के प्रयोग से होनेवाले नुकसान के प्रति जागरूक करें. साथ ही नियमित रूप से अपने अपने क्षेत्रों में प्रतिष्ठानों में छापामारी करें और इस कार्रवाई का प्रतिवेदन दे. ज्ञात हो कि पूर्व में डीसी के स्तर से पॉलीथिन तथा गुटखा पर प्रतिबंध लगाने को लेकर प्रखंड के बीडीओ अध्यक्ष और संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को सदस्य बना कर एक कमेटी बनायी है. इस मौके पर डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, एसी अरविंद कुमार मिश्र, जिला जन संपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सभी प्रखंडों के बीडीओ, थाना प्रभारी, सीओ, सीडपीओ आदि मौजूद थे.
पॉलीथिन के प्रयोग पर लगायें रोक : उपायुक्त
कोडरमा बाजार. जिले में पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाने को लेकर डीसी ने कवायद शुरू कर दिया है. शनिवार को डीसी के. रवि कुमार की अध्यक्षता में अपशिष्ट प्लास्टिक के वी निर्माण, भंडारण, वितरण या बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बैठक हुई. बैठक के दौरान डीसी ने अधिकारियों को कहा कि राज्य प्रदूषण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement