बॉल ब्रेकर चित्रगुप्त नगर जीता
कोडरमा. स्टार क्लब नवादा बस्ती द्वारा चित्रगुप्त नगर स्थित गंजी मैदान में नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन आजसू कोडरमा विस प्रभारी संजय यादव, केंद्रीय सचिव संतोष सहाय व छात्र जिला अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने संयुक्त रूप से किया. उदघाटन मैच बॉल ब्रेकर चित्रगुप्त नगर ने गुमो स्टार को दस रन […]
कोडरमा. स्टार क्लब नवादा बस्ती द्वारा चित्रगुप्त नगर स्थित गंजी मैदान में नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन आजसू कोडरमा विस प्रभारी संजय यादव, केंद्रीय सचिव संतोष सहाय व छात्र जिला अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने संयुक्त रूप से किया. उदघाटन मैच बॉल ब्रेकर चित्रगुप्त नगर ने गुमो स्टार को दस रन से हराया. मौके पर समिति के अध्यक्ष सूरज यादव, सचिव योगेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष समरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, मिलिंद कुमार, अनमोल कुमार, पिंटू कुमार, सुधीर कुमार, राजेश यादव, विकास यादव, अंपायर मनेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.