साधना से ही मुक्ति मिलेगी : परमहंसजी महाराज

फोटो – 19 कोडपी 12मंच पर विभिन्न जगहों से आये संततिलैया में दो दिवसीय संत मत सत्संग शुरू झुमरीतिलैया. शहर के गांधी स्कूल मैदान में रविवार को दो दिवसीय संत मत सत्संग का शुभारंभ हुआ. सत्संग का उदघाटन जिप अध्यक्ष महेश राय व उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने किया. सत्संग में जिप उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

फोटो – 19 कोडपी 12मंच पर विभिन्न जगहों से आये संततिलैया में दो दिवसीय संत मत सत्संग शुरू झुमरीतिलैया. शहर के गांधी स्कूल मैदान में रविवार को दो दिवसीय संत मत सत्संग का शुभारंभ हुआ. सत्संग का उदघाटन जिप अध्यक्ष महेश राय व उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने किया. सत्संग में जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव भी शामिल हुइंर्. सत्संग में मुख्य रूप से मुख्य आश्रम भागलपुर से आये परमहंस जी महाराज, चतुरानंद जी महाराज, वेदानंद जी महाराज व अन्य साधु संत महात्मा मौजूद थे. पहले दिन साधकों को प्रवचन देते हुए परमहंस जी महाराज ने कहा कि साधना से ही मुक्ति पायी जाती है. उन्होंने कहा कि तन व मन में ही मुक्ति का वास होता है. जो लोग इसका खुद में खोज न कर बाहर खोजते हैं, वे अज्ञानी हैं. सत्संग को सफल बनाने में मुख्य सत्संगी रामजी यादव, लक्ष्मण यादव, आलोक कुमार, ओम यादव, लक्ष्मण राय व कोडरमा जिले के समस्त सत्संगी लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version