घर में घुसकर चोरी करने का आरोप
झुमरीतिलैया : अधिवक्ता रंजीत दुबे पिता जर्नादन दुबे ने तिलैया थाना में एक आवेदन देकर अपने किरायेदार कर्पूरवा देवी द्वारा उनके तिलैया चित्रगुप्त नगर स्थित मकान में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में दिये गये आवेदन में श्री दुबे ने कहा है कि उक्त घटना को अंजाम देते हुए कपूर्रवा देवी, […]
झुमरीतिलैया : अधिवक्ता रंजीत दुबे पिता जर्नादन दुबे ने तिलैया थाना में एक आवेदन देकर अपने किरायेदार कर्पूरवा देवी द्वारा उनके तिलैया चित्रगुप्त नगर स्थित मकान में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में दिये गये आवेदन में श्री दुबे ने कहा है कि उक्त घटना को अंजाम देते हुए कपूर्रवा देवी, गोदावरी देवी, रोशन पांडेय, गौरा देवी, डिंपल देवी, खुशबू देवी ने अंजाम देते हुए उनके घर से चौकी, गैस सेलेंडर, अन्य सामान लगभग 50 हजार रूपये की चोरी कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.