बसुंधरा बस में लूटपाट का प्रयास
कोडरमा बाजार. बसुंधरा बस जेएच-11एल-2225 में बीती रात लूटपाट का प्रयास ढाब थाना क्षेत्र अंतर्गत पडरिया ढाब के समीप किया गया. हालांकि चालक की तत्परता से अपराधियों के मंसूबे सफल नहीं हो पाये. इस संबंध में बस चालक तुलसी यादव ने ढाब थाना में आवेदन भी दिया है. जिसमें कहा गया है कि सतगावां से […]
कोडरमा बाजार. बसुंधरा बस जेएच-11एल-2225 में बीती रात लूटपाट का प्रयास ढाब थाना क्षेत्र अंतर्गत पडरिया ढाब के समीप किया गया. हालांकि चालक की तत्परता से अपराधियों के मंसूबे सफल नहीं हो पाये. इस संबंध में बस चालक तुलसी यादव ने ढाब थाना में आवेदन भी दिया है. जिसमें कहा गया है कि सतगावां से रांची चलनेवाली बसुंधरा बस बीती रात लगभग आठ बजे रांची से सतगांवा की ओर जा रही थी. इस क्रम में घटनास्थल के पास हथियार के साथ मुंह ढ़के छह अपराधी घात लगाये हुए थे. मगर मैने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को किसी प्रकार भगा ले जाने में सफल हो गया.