अधिक खेती कर विकसित बनें किसान
सतगावां. प्रखंड के सांस्कृतिक भवन में सोमवार को केसीसी व रबी फसल को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा, एलडीएम सुशील कुमार सिन्हा, बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार , कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर के वैज्ञानिक विनय कुमार सिंह व चंचिला कुमारी मौजूद थे. मौके […]
सतगावां. प्रखंड के सांस्कृतिक भवन में सोमवार को केसीसी व रबी फसल को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा, एलडीएम सुशील कुमार सिन्हा, बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार , कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर के वैज्ञानिक विनय कुमार सिंह व चंचिला कुमारी मौजूद थे. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसान केसीसी का लाभ लेकर अधिक खेती करें व विकसित बनें. वहीं एलडीएम सुशील कुमार सिन्हा ने कहा कि किसानों को अगर केसीसी मिलने में परेशानी होती है तो वे उनसे संपर्क करें. कार्यक्रम का संचालन राजस्व कर्मचारी अर्जुन राम ने किया. मौके पर बीटीएम त्रिपुरारी शर्मा, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, बबलू सिंह आदि मौजूद थे.