रविदास महासभा चुनाव पर विवाद गहराया
कोडरमा. रविदास महासभा के जिलाध्यक्ष और महासचिव के चुनाव को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. समाज के लोगों ने मुख्य पर्यवेक्षक पर पक्षपात करने तथा नामांकन पंजी में फेर बदल करने का आरोप लगाया है. विभिन्न प्रखंड अध्यक्षों व सचिवों का कहना है कि उन्हें चुनाव की सूचना नहीं दी गयी थी. आपत्ति जतानेवालों […]
कोडरमा. रविदास महासभा के जिलाध्यक्ष और महासचिव के चुनाव को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. समाज के लोगों ने मुख्य पर्यवेक्षक पर पक्षपात करने तथा नामांकन पंजी में फेर बदल करने का आरोप लगाया है. विभिन्न प्रखंड अध्यक्षों व सचिवों का कहना है कि उन्हें चुनाव की सूचना नहीं दी गयी थी. आपत्ति जतानेवालों में बाजो दास, राजू रविदास, देव नारायण दास, भुनेश्वर दास, जागेश्वर दास, मुखलाल दास, कैलाश राम आदि के नाम शामिल हंै.