केसीसी को लेकर कार्यशाला
कोडरमा. स्थानीय प्रखंड मैदान में केसीसी सह रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा ने की. उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. एलडीएम सुधीर सिन्हा ने केसीसी से संबंधित जानकारी दी. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाष कुमार दत्ता ने सभी जनसेवक, कृषक मित्र व पंचायत सेवक को […]
कोडरमा. स्थानीय प्रखंड मैदान में केसीसी सह रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा ने की. उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. एलडीएम सुधीर सिन्हा ने केसीसी से संबंधित जानकारी दी. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाष कुमार दत्ता ने सभी जनसेवक, कृषक मित्र व पंचायत सेवक को 24 अक्तूबर तक केसीसी फॉर्म भर कर बैंक भेजने का निर्देश दिया. इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर के मनीष कुमार ने आलू को पाला से बचाने, श्रीविधि से गेहूं की खेती व जीरो टिलर से गेहूं की खेती की नयी तकनीक की जानकारी दी. संचालन कृषि सांख्यिकी शैलेंद्र कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने किया.